




बगहा/मधुबनी। पूर्व प्राचार्य पं० भरत उपाध्याय ने डब्लू जे सी एफ के कोऑर्डिनेटर पवन मिश्रा के स्थानांतरण पर शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि- WJCF संस्थान के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पवन मिश्रा का टीकाकरण कार्यक्रम में पांच साल बेमिसाल रहा। पश्चिम चम्पारण में विगत पांच वर्षों से WJCF संस्थान के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पवन मिश्रा के द्वारा जिला में सरकार के द्वारा चलाये गए टीकाकरण में शत प्रतिशत भूमिका निभाने की चर्चा हमेशा होती रही है।इनका स्थानांतरण भोजपुर-आरा में हुआ है।
मिश्रा जी का व्यवहार बहुत ही सरल और सहज तथा मधुर बाणी के धनी हैं। इनके बदली हो जाने से इनके शुभ चिंतको को थोड़ी निराशा हुई पर नौकरी पेशा में तबादला होना तो निश्चित है। श्री मिश्रा ने जिला वासियों के साथ जमीन से जुड़ कर कार्य कर रहे थे । अपने शुभ चिंतको को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी का स्नेह और सहयोग समय-समय पर मिलता रहा। पुनः कभी भी मौका मिलेगा तो जिला पश्चिम चंपारण में ही कार्य करूंगा। यूनिसेफ बीएमसी संतोष सिंह राठौर सहित दर्जनों लोगों ने पवन मिश्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विदा किया।