बगहा। रविवार को बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही कई छात्रों के चेहरों पर खुशी उमंग दिखी तो वही कइयों की बढ़ी रही बैचेनी। इधर मैट्रिक परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारकर यह साबित कर दिया कि वो भी किसी से कम नही।वही बगहा एक प्रखण्ड के चंदरपुर रतवल पंचायत के ग्राम रतवल निवासी समाजसेवी सह डिजिटल मीडिया के पत्रकार सुभान अंसारी की छोटी पुत्री संजना प्रवीन ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बदौलत बिहार मैट्रिक परीक्षा में 421 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।वही बेटी की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।संजना प्रवीन ने बताया कि वो राजकीय कृत श्री हरिहर 10+2 उच्च विद्यालय पतिलार की छात्रा है,साथ ही पतिलार के सुप्रसिद्ध माँ बहुरहिया कोचिंग सेंटर से कोंचिंग भी किया है।जहां से पढ़ाई कर मैट्रिक परीक्षा में 421अंक प्राप्त कर स्कूल व कोचिंग के साथ अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है।संजना प्रवीन ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने शिक्षकों तथा अभिभावकगण को देते हुए कहा कि वे आगे भी अपनी मेहनत और लगन के साथ उच्च शिक्षा जारी रखेगी।