बगहा। बगहा बेतिया एनएच 727 चौतरवा थाना क्षेत्र के पड़री में हुई सड़क दुर्घटना में सीआपीएफ जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बगहा की तरफ ट्रक जा रहा था व बाइक चालक लौरिया की तरफ जा रहा था की अचानक बाइक चालक ट्रक के नीचे आ गया जिसमें बाइक चालक की मौत घटना स्थल हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा भेज दिया है। जानकारी देते हुए चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मृत व्यक्ति लौरिया थाना क्षेत्र के प्रोराहा गाँव निवासी बोधी यादव का पुत्र मुरारी यादव है जो सीआरपीएफ का जवान है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बगहा भेज दिया गया है।