चौतरवा आरसी इंटरनेशनल स्कूल में 10 वर्षीय बच्चे की हुई संदेहास्पद स्थिति में मौत। जांच में जुटी पुलिस।

0
4275



Spread the love

बगहा/चौतरवा। चौतरवा में संचालित आर सी इंटरनेशनल स्कूल में एक बच्चे की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई है। परिजनों ने स्कूल प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग किया है। बता दे कि बगहा एक प्रखंड स्थित चौतरवा पेट्रोल पंप के समीप संचालित आरसी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र साहिल राज की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृत छात्र के स्वजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र को जब विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया तो चिकित्सक डॉ. चंदन कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

छात्र के मृत घोषित होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और स्कूल के निदेशक आत्मा यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साहिल के चचेरे भाई ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे स्कूल से सूचना मिली थी कि साहिल फुटबॉल खेलते वक्त चोटिल हो गया है। उसे स्थानीय उपचार के बाद अस्पताल लाया जा रहा था। जब वे अस्पताल पहुंचे, तो साहिल को मृत पाया गया।परिजनों ने बताया कि साहिल के नाक और कान से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही स्कूल में चौतरवा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू किया, होस्टल में मौजूद छात्रों से पूछ ताछ किया, वही छात्रों ने जानकारी दी कि फुटबाल खेलने के दौरान खेल मैदान के ग्रोउंड में खड़ी ट्रेक्टर के ट्राली में तेज गति से साहिल राज टकरा गया, जिसको गंभीर स्थिति में स्कूल प्रबंधक आत्मा यादव द्वारा बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ शाहिल की मौत हो चुकी थी।

वही स्कूल में पहुँच कर एफएसएल की टीम ने बारीकी के साथ सेम्पल लिया और जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना पर बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने पहुँच कर घटना का जायजा लिया तथा उन्होंने निष्पक्ष जांच करने का स्वजनों को भरोसा दिया। स्वजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्ले ग्राउंड में ट्रैक्टर ट्राली लगाना क्या उचित है। पूरी तरह से लापरवाही साबित होता है। स्वजनों ने न्याय की मांग करते हुए स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की अपील की है। स्वजनों ने बताया कि साहिल राज पिता प्रकाश कुमार राज जो बगहा 1 नवकी बाजार वार्ड संख्या 28 का निवासी है जो चौतरवा आर सी इंटरनेशनल स्कूल में होस्टल में रहकर पढ़ाई करता था और चार बहनों का इकलौता भाई था। घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here