प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से मुखिया ने लगाई न्याय की गुहार, न्याय नहीं मिलने पर जनता के साथ अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि।
मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत वार्ड नंबर 2 की वार्डसदस्य को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इसकी लिखित शिकायत मुखिया शिव शंकर ठाकुर उर्फ पुतुल ठाकुरद्वारा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह से की गई है। आवेदन में कहा गया है कि कहानियां की मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना नल जल योजना के पाइप को काट दिया गया जिसको मना करने पर वार्ड दो के सदस्य को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इतना ही नहीं अभी तक प्रभार नहीं देने का मामला भी प्रकाश में आया है तथा वार्ड सदस्य से रंगदारी की मांग भी की जा रही है। वही प्रभार एवं कागजात के अभाव में वार्ड सदस्य द्वारा उचित कार्यवाही के लिए आवेदन भी नहीं दिया जा पा रहा है। मुखिया ने अपने लेटर पैड पर स्पष्ट लिखा है कि अगर न्याय नहीं मिलता है तो जनता के साथ जनप्रतिनिधि अनशन करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी। इस संदर्भ में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह का कहना है कि आवेदन के आलोक में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इधर इस घटना को लेकर वार्ड 2 के पूर्व वार्ड सदस्य एवं उनके पति को आरोपित करते हुए पीड़िता द्वारा थाना में भी एक आवेदन दिया गया है। जिसका अनुसंधान पुलिस ने शुरू कर दिया है। इस बाबत आरोपीयों का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।