बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा पतिलार मुख्य सड़क के चैनपुर के समीप हुई गन्ना लदी ट्रक की चपेट में आने से बिजली के पोल में गन्ना फस गया जिसमें बिजली का पोल सड़क पर जा रहे बाइक सवार पर ही गिर गया जिससे बाइक चालक जख्मी हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब घटना हुई बिजली थी ट्रक ओवरलोड होने के कारण गन्ना में विजली प्रवाहित तार में फस गया जिससे पोल सहित सड़क पर गिर गया।
वही चौतरवा की तरफ से अपने घर लक्ष्मीपुर जा रहे बाइक सवार पोल गिर गया जिसमें करंट होने के कारण युवक जख्मी हो गया है। वही स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घटना की सूचना चौतरवा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने बाइक चालक युवक को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया है। घटना की पुष्टि चौतरवा थानाध्यक्ष सूरेश कुमार यादव ने की है उन्होंने बताया कि जख्मी युवक को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया है। वही घायल युवक की पहचान चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी भरत दास का पुत्र गड़डू दास के रूप में हुई है।