


बगहा। लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत बगहा 01 प्रखंड के नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 27 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष रवि उपाध्याय तथा संचालन इमरान मोमीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा बताया गया कि इस पूरे वार्ड में नाली गली का पूर्ण निर्माण अब तक नहीं हुआ है। इसके अलावा डीएम एकेडमी विद्यालय के पीछे से गुजरती नाली अथवा इसके अलावा विभिन्न नालियों का जुड़ाव स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के सामने से है लेकिन महज आधे किलोमीटर तक निर्माणाधीन होने की वजह से बरसात के दिनों में जलजमाव अथवा गर्मी में बदबू से स्थानीय नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इंदिरा आवास, शौचालय, तथा राशन कार्ड भी बहुत से लाभुकों को प्राप्त नहीं हुआ है। इन सभी समस्याओं को अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा विभागिय पदाधिकारी द्वारा नहीं देखा गया है।
इन सभी विषयों पर लोक कल्याण विकास मंच वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने सभी मुद्दों को विभिन्न इससे जुड़े संस्थानों के माध्यम से सरकार तक उनके मुद्दों को पहुंचाने का वादा किया और कहा कि यदि कार्य फिर भी नहीं होता है तो मंच परिवार के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा। मौके पर मौजूद मंच के उपाध्यक्ष मेवा साह एवं साथी विजय गुप्ता, मनोज साहनी, रवि आर्य, किशन सोनी, देवीलाल चौधरी, मुख्तार अंसारी ने इसका समर्थन किया तथा स्थानीय नागरिक तुफैल अहमद, मुर्तजा अंसारी, आफताब आलम, बच्चा चौधरी, यासीन खान, रामचंद्र चौधरी, गौरी चौधरी, शंभू चौधरी, इत्यादि ने पूरे मंच की टीम को इस कार्यक्रम और आगामी प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।