मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों जौकटिया पंचायत स्थित 3 बच्चों की मां के साथ रात्रि में रंगरेलियां मनाते प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था। पकड़ा गया युवक जौकटिया निवासी हारून मियां के पुत्र शाहिद मियां पुलिस को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अभय कुमार द्वारा गठित टीम ने पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी।