मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से जुड़े मामले के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। अंचलाधिकारी सूरज कांत एवं थाना अध्यक्ष अभय कुमार तथा अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव की उपस्थिति में भूमि विवाद संबंधी कई मामलों को दोनों पक्षों की साक्ष एवं रजामंदी से ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। बाकी अन्य मामलों के लिए अगले शनिवार को दोनों पक्षों को साक्ष्य सहित उपस्थित होने के लिए निर्देश दिया गया। इस मौके पर अंचल लिपिक रामू उड़ाव, डॉक्टर शमीम अख्तर ,हरिंदर यादव, नसीम आलम, अरशद आलम, डॉक्टर जुबेर आलम सहित अन्य फरियादी उपस्थित थे।