मोटरसाइकिल कार की हुई टक्कर में चालक सहीत पांच जख्मी एक रेफर।

0
47



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर फुल्लीडुमर मुख मार्ग धनकुडिया गांव के पास फुल्लीडुमर तरफ से आ रही एक कार मोटरसाइकिल बचानें के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गया कार में बैठे चार युवक सहित चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिसमें अंकीत नाम का एक युवक का हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया है वही जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर के चिकित्सक सोनो लाल के द्धारा जानकारी देते हुए बताया गया‌ की सभी जख्मी शंभु गंज थाना क्षेत्र पिपरा गांव का रहने बाला बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार जख्मी में से अंकित कुमार उम्र 18बर्ष पिता गौतम कुमार , रोहित कुमार उम्र 17 वर्ष पिता बबलू यादव, रजनीश कुमार उम्र 21 वर्ष पिता महेश्वर ठाकुर ,अमन कुमार उम्र 18बर्ष पिता राकेश राय ,शननी ठाकुर उम्र 17 वर्ष पिता राजेश ठाकुर सभी साकीन पिपरा थाना शंभूगंज ज़िला बांका का निवासी बताया जा रहा है जानकारी हो कि ये सभी लोग निर्दलीय प्रत्याशी आशुतोष राय की पत्नी के विधान सभा क्षेत्र बेलहर क्षेत्र के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत किसी गांव से प्रचार प्रसार कर घर वापस पिपरा गांव जा रहा था कुछ इसी क्रम में यह घटना हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here