




बेतिया /मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।।
बेतिया/मझौलिया। चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अभिषेक रंजन ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान अभिषेक रंजन के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय नेता मौजूद थे। जिन्होंने ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ अपना समर्थन जताया। अभिषेक रंजन ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि वे चनपटिया के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो वे क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में ठोस बदलाव लाएंगे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अब तक के जनप्रतिनिधियों ने चनपटिया की उपेक्षा की है और जनता को केवल चुनाव के समय याद किया जाता रहा है।कांग्रेस प्रत्याशी ने युवा वर्ग को विशेष रूप से संबोधित करते हुए रोजगार, स्वरोजगार और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में नई योजनाएं लाने का वादा किया। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता बदलाव चाहती है ।उन्होंने कहा कि संगठन पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतरेगा। नामांकन के इस मौके पर अनुशासन और जोश के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है। अब देखना यह है कि चुनावी रण में अभिषेक रंजन किस हद तक जनता का विश्वास जीतने में सफल होते हैं।