




बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया। प्रखंड क्षेत्र के बरवा सेमरा घाट पंचायत में शुक्रवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ,जब 12 वर्षीय बालक सिकरहना नदी में मछली पकड़ने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। बताया गया कि वार्ड संख्या 5 निवासी असफाक आलम का 12 वर्षीय पुत्र आयूब आलम नदी किनारे अपने साथियों के साथ मछली मारने गया था। इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते नदी की धारा में समा गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद भी बालक का कोई पता नहीं लगा सके। तत्पश्चात इसकी जानकारी मझौलिया थाना पुलिस को दी गई।पुलिस ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर नदी में गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया।
लगातार दो घंटे की खोजबीन के बावजूद अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं और बच्चे की सकुशल बरामदगी की उम्मीद में तट पर डटे हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिकरहना नदी में इस स्थान पर जलस्तर काफी गहरा है और पहले भी यहां डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना सुरक्षा साधन के नदी में उतरने से परहेज करें।