दिनदहाड़े बाइक की डिक्की से ढाई लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात।

0
55



Spread the love

बेतिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के अहवरशेख स्थित पासवान चौक पर शुक्रवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक गोलदार व्यवसायी की बाइक की डिक्की खोलकर उसमें रखे 2 लाख 50 हजार रुपये उड़ा लिए। यह पूरी वारदात पासवान चौक स्थित “कृति राजनंदनी श्रृंगार पैलेस” में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक पहले रेकी करते हैं और तीसरा युवक बड़ी सफाई से डिक्की खोलकर रुपयों की गड्डी निकाल भाग जाता है।

पीड़ित व्यवसायी दिनेश साह,ग्राम अमवा मझार वार्ड संख्या 08 निवासी हैं, जो अनाज की खरीद-बिक्री का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अहवरशेख स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से अपने खाते से 2 लाख 50 हजार रुपये निकाले थे। इसके बाद वे पासवान चौक पर बाइक खड़ी कर घरेलू सामान खरीदने और ठंडा पीने लगे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौका पाकर डिक्की से रुपये निकाल लिए।

घटना की सूचना मिलते ही मझौलिया थाना के एसएचओ अवनीश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक व दुकान दोनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उन्होंने बताया कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। इस संबंध में पीड़ित दिनेश साह ने मझौलिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।

बताया जाता है कि दिनेश साह ने शुक्रवार को लालसरैया गद्दी से 1 लाख 24 हजार और अहवरशेख गद्दी से 1 लाख 30 हजार रुपये अपने खाते में स्थानांतरित किए थे। रुपये की निकासी के महज आधे किलोमीटर की दूरी पर ही अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद व्यवसायी के रोने-चिल्लाने पर मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here