नेपाल से शराब पीकर कर लौट रहे आधा दर्जन शराबियों को पुलिस ने धर दबोचा।

0
57



Spread the love

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मिकीनगर :-शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए वाल्मीकिनगर पुलिस एक्टिव मोड पर है। नेपाल से शराब पीकर आ रहे छह शराबियों को वाल्मीकिनगर पुलिस ने पकड़ा है। वाल्मिकीनगर पुलिस ने सीमावर्ती नेपाल से शराब पीकर आ रहे पियक्कड़ों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते एक सप्ताह के भीतर नेपाल से शराब पीकर आ रहे एक दर्जन से अधिक पियक्कड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिससे पियक्कड़ों में दहशत व्याप्त है। इसी कड़ी में बीती शाम वाल्मीकि पुलिस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पड़ोसी देश नेपाल से शराब पीकर आ रहे छह शराबियों को धर दबोचा।भारत नेपाल बॉर्डर गंडक बराज पर आने-जाने वाले व्यक्तियों का वाहन चेकिंग के क्रम में कई व्यक्ति लड़खडाते हो-हल्ला करते हुये नेपाल की और भारत आ रहे थे पुलिस को देखते ही वे मुड़कर वापस जाने लगे। शक के आधार पर लड़खड़ाते हुये व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पुलिस ने उन्हें पकड़ा। नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम बारी-बारी से जयप्रकाश महतो उम्र-३०वर्ष, पिता बैजनाथ महतो, ग्राम सोहरिया , बब्लू कुमार उम्र-21वर्ष पिता राजेश चौधरी, ग्राम पिपराकुट्टी , नन्देश्वर कुमार उम्र-22वर्ष, पिता शिवशंकर चौधरी, ग्राम पिपरा कुट्टी, संजीव कुमार उम्र-20वर्ष, पिता मोटर राम, ग्राम लक्ष्मीपुर रमपुरवा, सभी थाना वाल्मिकीनगर एवं 6. गोलू राम उम्र-20वर्ष पिता प्रभु राम, ग्राम अहिरवलिया वार्ड नं0-07, थाना बगहा सभी जिला प० चम्पारण। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर ने बताया कि थाना लाये गए सभी शराबियों की स्वास्थ्य जांच की गई। उसकी शराब पीने की पुष्टि हुई है। पकड़े गए सभी शराबियों को शराब संशोधन अधिनियम की धारा 37 सी के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here