




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रो के सेविकाओं के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रखंड परीसर में गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर मत दान करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने मजबुत लोकतंत्र में सब की भागी दारी हेतु रंग बिरंगे रंगोली बनाते हुए मतदाताको जागरुकता का संदेश देने का कार्य किया गया है।
वहीं सभी सेविकाओ के द्वारा मतदान जागरूकता अभियान का बैनर के साथ प्रखंड मुख्यालय से चल कर फुल्लीडुमर पुरे बाजार भ्रमण किया गया इस दौरान बि डी ओ अमीत प्रताप सिंह , सी ओ मनोज कुमार , आंगनबाड़ी के सभी पर्यवेक्षिका सहीत सभी विभाग के कर्मी मतदाता जागरूकता अभियान में साथ चल रहे थे ।