स्कार्पियो कि टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी।

0
81



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र बांका बेलहर मुख मार्गं शलैया गांव के पास गुरुवार को समय करीब तीन बजे बेलहर से बांका जाने के क्रम में तेज रफतार से एक स्कार्पियो ने बांका से केडिया जाने के क्रम में एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल के चालक सहीत एक व्यक्ति बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। घटना की खबर सुन स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा 112 पुलिस बाहन को सुचना देने का काम किया गया लेकिन जख्मी का हालात बुरा देखते हुए मानवता को लेकर टो टो गाड़ी से दोनों जख्मी को सदर अस्पताल बांका पहुंचाया गया बताया गया की सदर अस्पताल बांका में इलाज के दौरान एक की मृत्यु हो गई है जब की दुसरे का भी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान मोथाबारी पंचायत के अडरा गांव निवासी विजय दास पिता किरन दास के रुप में पहचान हुई है जब की दुसरा जख्मी सिंटु कुमार बताया जा रहा है दोनों एक ही गांव का रहने बाला है इस संबंध में फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि शलैया मुख सड़क पर दुर्घटना हुई है इस संबंध में किसी प्रकार का लिखीत आवेदन प्राप्त नहीं हुई है आवेदन प्राप्त होते ही जांचों उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी तथा गाड़ी का भी पता लगाते हुए जप्त किया जायगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here