




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फुल्लीडुमर थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के करीब गांवों में देशी महुआ शराब कारो बारी के विरुद्ध सर्ज अभियान चलाया गया इस दौरान आ थाना क्षेत्र के ढकवा गांव में प्रवीण दास के घर से एक प्लास्टिक के जाल से पांच लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया। वहीं इनाराबरन गांव में संत लाल मूरमूर के घर से दो प्लास्टिक के जार में 15 लीटर देशी महुआ शराब जप्त किया गया इस अभियान में पुलीस की गाड़ी देखते ही शराब कारोबारी जंगल की ओर भाग गया। वहीं इस संबंध में थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि पुत्रों के जानकारी के अनुसार दोनों शराब कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है ।फरार कारोबारी को निश्चित रुप से एक दो रोज में गिरफ्तार कर लिया जायेगा।इसके साथ ही थानाअध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि शराब बनाने को लेकर चल रहे अभियान में महुआ को भी पुलिस जवान एवं चौकीदार के सहयोग से विनष्ट किया किया गया है।