




मगरमच्छ के हमले में जान गंवाने वाले अभिषेक के पिता को मिला 10 लाख रुपए का चेक
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया /वाल्मीकिनगर:- वन विभाग ने वन्यजीवों के द्वारा पहुंचाए गए नुकसान के क्षतिपूर्ति का भुगतान कैंप लगाकर किया गया। इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार पिता कविराज मुसहर को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। बताते चलें कि विगत 15 जून को मगरमच्छ के हमले में जान गंवाने वाले अभिषेक कुमार, पिता कविराज मुसहर, ग्राम शिवलाहां को मुआवजा के रूप मे दस लाख की राशि दी गई है। जानकारी के अनुसार मासूम अभिषेक घटना वाले दिन नहर में स्नान करने गया था, तभी अचानक एक विशालकाय मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ ने बच्चे का एक पैर कमर तक चबा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो से सटे रिहायशी क्षेत्रों और नदी-नालों में वन्य जीवों, खासकर मगरमच्छ, अजगर और किंग कोबरा जैसे जहरीले सांपों का आतंक काफी बढ़ गया है। मुआवजा मिलने पर पीड़ित परिवार ने वन विभाग और अधिकारियों का आभार जताया है। इस अवसर पर रेंजर अमित कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचायें और वनों की रक्षा में सहयोग करें। वनों में आग न लगायें और पेड़ों को क्षति न पहुंचायें। यदि कोई ऐसा करता है तो विभाग को सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी। राज्य सरकार जिन जंगली जानवरों से क्षति होने पर मुआवजा देने की घोषणा की है, उनमें तेंदुआ, बाघ, हाथी, भालू, जंगली सुअर, लकड़बग्घा, सियार, भेड़िया, गैंडा, जंगली कुत्ता, घड़ियाल व मगरमच्छ शामिल है। इन जंगली जानवरों से किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है या पूरी तरह अपंग हो जाता है, तो उसे 10 लाख रुपये सहायता दी जा रही है। गहरी चोट पर 1.44 लाख और हल्की चोट या जख्मी होने पर 24 हजार मिलेंगे। इसी तरह जंगली जानवरों के हमले में किसी पालतू पशु जैसे गाय, भैंस और बैल की मौत होने पर 24 हजार, भेड़/बकरा की मौत पर 4800 और बकरी की मौत पर 7200 रुपये मिलेंगे। इस मौके पर संतपुर सोहरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार महतो, ईडीसी अध्यक्ष हरनारायण काजी, उपाध्यक्ष पार्वती देवी, सह सचिव गुड्डू बिन, गुमस्ता भूलन महतो, वार्ड सदस्य चंदन मुसहर सहित पीड़ित के परिजन उपस्थित रहे।