मां भगवती के पट खुलने के उपलक्ष में प्रकृति प्रेमियों ने किया पौधारोपण।

0
60



Spread the love

साक्षात प्रकृति प्रेमी है माता भगवती, उनके प्रिय पुष्प स्वर्ण चंपा एवं नीम का किया गया पौधारोपण

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,

बेतिया/वाल्मीकिनगर:-
शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि को माता के पट खुलने के उपलक्ष में प्रकृति प्रेमियों द्वारा वाल्मीकिनगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर माता रानी के प्रिय पुष्प स्वर्ण चंपा, नीम एवं देव रूप बरगद, पीपल का पौधा रोपण कर पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी मनोज कुमार, अजय झा, प्रेम कुमार, बाबा भोला दास, शिक्षक हिमांशु कुमार सहित अन्य प्रकृति प्रेमी शामिल रहे। यह कार्यक्रम प्रगाश इकोलॉजिकल ग्रीनवे फाउंडेशन के तहत आयोजित किया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रकृति प्रेमी व प्रकाश इकोलॉजिकल ग्रीनवे फाउंडेशन के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि माता भगवती का प्रिय पुष्प स्वर्ण चंपा है। नीम के डाली पर माता रानी झूला झूलती है ऐसी मान्यता है। सप्तमी तिथि के दिन पौधारोपण स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया गया है। हमारे देश का मूल मंत्र है राष्ट्र सर्वोपरि। राष्ट्र के लिए जिन लोगों ने अपनी बलिदानी दी और जिनके चलते हम सुख चैन की नींद सोते हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता। वर्तमान में वैश्विक परिदृश्य हम भारतीयों को आजादी के दीवानों के त्याग और सशस्त्र बलों के बलिदान की याद दिलाती है। पेड़ पौधे प्रकृति संरक्षक और मानव संरक्षक के रूप में काम करते हैं। इनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। क्योंकि संरक्षण के बिना संवर्धन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here