




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- थाना क्षेत्र के बगहा वाल्मीकिनगर 727 के चमैनिया मोड़ के पास तेज रफ्तार में जा रही टाटा मैक्स कार अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में पलट गई, जिसमें कुल पांच लोग सवार थे। कार में सवार पांचों लोग आने-जाने वाले लोगों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। टाटा मैक्स कार बगहा की बताई गई है। राहगीरों द्वारा इस घटना की सूचना डायल 112 नंबर को दी गई। मौके पर पहुंचे डायल 112 की पुलिस कार को खाई में से निकालने की प्रक्रिया में जुट गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।