




जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर स्थित इंडो नेपाल बॉर्डर के गंडक बराज चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों एवं पैदल आने-जाने वाले लोगों के आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की सख्ती से जांच की जा रही है। बताते चलें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेपाल से भारत के रास्ते आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। खासकर शराब तस्करों एवं शराब पीने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर विशेष नज़र रखी जा रही है।