परिवारिक कलह से तंग आकार 22 वर्षिय महिला ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या।

0
205



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवादमगी गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि में परीबारीक कलह से तंग आकर 22 वर्षिय अनिता देवी पति रविन्द्र यादव द्वारा घर की मित्र से कुंडी लगाते हुए फांसी लगाते हुए आत्म हत्या कर लेने की बातों से गांव में सन् सनी फैल गयी घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा फुल्लीडुमर थाना को भी देने का काम किया गया साथ ही मृतक अनिता देवी के माता पिता एवं अन्य परीजनो को भी घटना की जानकारी दे दी गयी सुचना पाते ही मृतक अनिता देवी के माता जानकी देवी पिता रामेश्वर यादव , बहनोई इन्द्र देव यादव सहीत अन्य परीजनो भी शुक्रवार के सुबह लगभग दिन के 09 बजे सिसवादमगी गांव सुईयां थाना क्षेत्र के बैजूडीह गांव से पहुंचे बताया गया की एक मयी 2023 ई0 को हिन्दू रीती रिवाज से साथी हुई थी जिसमें मृतक अनिता देवी को दो पुत्री भी है।

मृतक की माता द्वारा परीवार के अन्य सदस्यों पर सांस कुश्ती देवी ,नन्द शुशील कुमारी एवं सुलेखा कुमारी ,के द्वारा बराबर गाली गलोज एवं प्रताडीत करने का काम किया करती थी साथ ही मारपिट भी किया करती थी फुल्लीडुमर थाना अध्यक्ष गुलशन-गुलशन कुमार के द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेते हुए इंस्पेक्टर अमरपुर रामशंकर सिंह ,डी एस पी बांका अमर विश्वाश एवं फोरेंसिक विभाग के एक्सपर्ट आकांक्षा दिक्षित भी घटना स्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक विभाग के पदाधिकारी द्वारा घटना स्थल से कयी प्रकार के सैंपल देने का कार्य किया गया मृतक के माता पिता के बयान पर मृतक के सास कुशमी देवी को पुलिस के द्वारा गीरफदार कर लिया गया है वहीं फुल्लीडुमर थाना प्रभारी के द्वारा घटना की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है फिलहाल लाश को लेकर कागजी प्रक्रिया करते हुए पोस्ट मार्टम को लेकर बांका पुलिस के सुरक्षा के साथ बांका भेज दिया गया हे घटना के समय मृतक के पति एवं ससुर घर पर नहीं थे वे बेंगलूर में रहकर देहाडी का कार्य करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here