प्रखंड सभा भवन फुल्लीडुमर में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित।

0
28



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बिहार/बांका। बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड सभा भवन में आज सोमवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गयी ।बैठक पंजी में लिखे प्रोसोडींग में किनके अध्यक्षता में बैठक की गयी इसकी कोई चर्चा नहीं की गयी है लिखा गया है की अधोक्षरीत की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी जिसपर बैठक में उपस्थित पदाधिकारी प्रमुख उप प्रमुख मुखिया समिति सदस्य ने अपना अपना हस्ताक्षर कर दिए कुल 11 पंचायत के मुखिया में से मात्र चार पंचायत के मुखिया उपस्थित थे जिसकी 16 समिति सदस्य में से 10 समिति सदस्य ही उपस्थित थे इसमें से भी समिति सदस्य के प्रति निधि उपस्थित थे जो सामान्य समिति की बैठक के नियम के विरुद्ध थे समिति की बैठक लगभग एक से सवा घंटा में ही समाप्त हो गया कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई जो निम्न प्रकार से से है।

बैठक में उपस्थित पथडडा पंचायत के मुखिया संतोष यादव के द्वारा आवास निर्माण को लेकर चर्चा हुई बताया गया की कच्ची मकान के बदले पक्का मकान बाले को आवास दिया जा रहा है नये सर्वे के जांच को लेकर पंचायत में कोन जा रहा है इस संबंध में हम प्रतिनिधियो को किसी प्रकार की जानकारी नहीं फुल्लीडुमर मुख बाजार से लेकर थाना भवन तक रोड अतिक्रमण मुक्त कराने की भी चर्चा मुखिया संतोष यादव के द्वारा सबाल उठाया गया , अन्तोदय, अन्नपूर्णा के अनाज गरीबों को मिलने बाला पर भी प्रमुख गौतम प्रकाश ने सबाल खड़ा किया है कहा की राशनकार्ड धारकों को समय पर साथ ही वजन सही मिले इस संसार पर सदन में उपस्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की ऐसी अगर कोई हिकारत है तो उपभोक्ता के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर जांचों उपरांत निश्चित तौर पर वे से जनवितरण प्रणाली के दुकान दारो पर कार्यवाही करते हुए लाईसेंस रद करने को लेकर अनुषंसा किया जायेगा, समिति सदस्य प्रनव कुमार ने कृषि विभाग पर सबाल उठाते हुए लिए वितरण के संबंध में कहा की किस लिए में कितना सब्सिडी है कोन कोन से विज आया है कितना मात्रा में आया है वितरण करने का प्रवधान किया है किस विज का किया रासी है इस संबंध में किसानों के अलावे प्रतिनिधियों को कोई जानकारी नहीं विज विक्रेता जो किस्मत बोल दिया वहीं सरकारी रेट हो जाता है ,वहीं इस‌ संबंध में बैठक में उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुचि कुमारी के द्वारा जबाब देते हुए बताया गया की विज विक्रेता के द्वारा ऐसा कोई ग़लती नही कर सकता है सभी शिंजो का सरकारी दर निर्धारित है उसी आधार पर किसानो से रासी ली जाती है विज वितरण में है की पहले आओ पहले पाओ का हिसाब है ।नल जल के संभाल पर विडीयो द्वारा बताया गया की जहां जिस पंचायतों में जल नल में असुविधा है लिखित आवेदन देने को कहा गया है निश्चित तोर पर पि एच ई डी विभाग से शक्त कार्यवाही कराते हुए उसे शीघ्र सुधार कराया जायगा अन्यथा नहीं करने पर वे से पदाधिकारी हो या कर्मी कार्यवाही होगी , तेलिया पहाड़ पंचायत के मुखिया विनय कुमार सिंह के द्वारा राज्स्व सर्व अभियान पर भारी अनियमितताओं पर सबाल उठाया गया लेकीन संबंधित विभाग से को पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं थे जिसका समाधान नहीं निकल पाया शिक्षा विभाग के ऊपर संतोष मुखिया ने पुछा की मध्य विद्यालय पथांय में शिक्षक की कमी है बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज प्रभाकर ने जबाब में बताया गया की विधालय में अगर नियमानुकूल शिक्षक की कमी होगी तो निश्चित तोर पर शिक्षक दिया जायेगा,मनरेगा योजना के संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी अनवर कलीम ने जबाब देते हुए बताया गया की योजनाओं का नामांकरण में परिवर्तन हुआ है नये नियमों के आधार पर नये बरसों से कार्य कराया जायेगा एकसो दिनों के बदले एकसो पच्चीस दिनों को लेकर मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जायगा इसके साथ ही नये नियमावली के आधार पर जैसा गाइड लाइन आयेगा उसी आधार पर कार्य कराया जायेगा सहकारिता विभाग पर भी उप प्रमुख वेणी शंकर यादव ने कहा की किसानों को सरकारी निर्धारित मुल्य नहीं मिल रहा है 2394 रुपये प्रति कुंटल,करारी दर निर्धारित है पर किसानो से लिये गये धान एक कुंटल के बदले एक कुंटल पांच किलो वजन लिया जाता है और एक कुंटल धान का ही किमत दिया जाता है वह भी निर्धारित मुल्य नहीं पैक्स में कयी विचोलिया मिलकर कमीसन गोरी का काम कर रहा है इस पर जांच कराने की मांग की गयी है इस मोके पर आज के सामान्य समिति के बैठक में प्रमुख गौतम प्रकाश ,उप प्रमुख वेणी शंकर यादव ,बिडीओ अमीत प्रताप सिंह , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मऩोज प्रभाकर, कार्यक्रम पदाधिकारी अनवर कलीम , प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुचि कुमारी, स्वास्थ्य विभाग से प्रबंधक विकास कुमार , विधुत आपूर्ति विभाग से सहायक कनिय अभियंता अभिषेक पासवान, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक,के साथ साथ मुखिया विनय कुमार सिंह, मुखिया संतोष कुमार यादव, मुखिया बबिता भारतीय, मुखिया सुनिला देवी के साथ साथ समिति सदस्य गण उपस्थित थे कुछ समिति सदस्य के बदले सदन में प्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here