



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वीटीआर नए साल से पहले अपनी प्राकृतिक सुंदरता से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। नए साल के जश्न को लेकर वीटीआर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नए साल के स्वागत से पहले वीटीआर का प्रमुख पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार हो गया है। ऐतिहासिक गंडक बराज का जलाशय इन दिनों देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वीटीआर की हसीन वादियां और बाघों की मौजूदगी सैलानियों को आकर्षित कर रही हैं। जंगल सफारी का रोमांच सैलानियों को खूब भा रहा है। हालांकि नए साल को लेकर होटल के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। वीटीआर प्रशासन के द्वारा पर्यटकों की सुविधा को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि पर्यटकों नए साल की शुरुआत प्रकृति की गोद में सुकून और रोमांच के साथ कर सकें।

ठंड के बीच वीटीआर पर्यटकों से गुलजार
सर्द मौसम में पारा लुढ़क रहा है बावजूद इसके जंगल सफारी के क्रम में पर्यटकों को वन्यजीवों के दीदार हो रहे हैं जिससे वीटीआर की लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई है।
जल ,जंगल, पहाड़ के प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में नए साल के जश्न के दौरान वाल्मीकिनगर पर्यटन क्षेत्र में भी रौनक रहने की उम्मीद है। नए साल के जश्न और पर्यटकों के स्वागत के लिए वीटीआर एक बार फिर पर्यटकों से गुलजार हो गया है। रेंजर अमित कुमार की माने तो वाल्मीकिनगर में सैलानियों की आमद में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साल के आखिरी दिनों में पर्यटकों की भारी भीड़ पर्यटन कारोबारियों के लिए राहत लेकर आई है।










