




सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के द्वारा दोपहर करीब 2:00 बजे शनिवार को खेसर थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए इस दौरान थाने पर पहुंचते ही थाने पर मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा को गोद आफ सलामी देकर सम्मानित करने का काम किया गया साला के बाद एसपी सीधे थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी के चेंबर में पहुंचे जहां पर थाने में उपलब्ध विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए एक सप्ताह के अंतर्गत सभी अभिलेखों को अपडेट करने को निर्देश देते हुए वारंट कुर्की के निष्पादन में तेजी लाने इसके साथ ही जमीनी विभाग से संबंधित कार्यवाही करने पर विशेष बल दिए गए एसपी वर्मा द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दवा गस्ती एवं रात्रि गश्ती पर विशेष गति देने को कहा गया इस दौरान स्टेशन डायरी, गुंडा पंजी ,दागी पंजी ,वारंट पंजी ,लाल पंजी ,फरारी पंजी गिरोह पंजी ,लाल पंजी ,इसके साथ ही विभीनन कांडों की एक एक पर समीक्षा की गयी मोके पर थाने पर एस डी पी ओ राजकिशोर कुमार , इंस्पेक्टर मनीष कुमार ,अपर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह , एएसआई राजीव कुमार रंजन ,इसके साथ ही सभी पुलिस कर्मी एवं चौकीदार मौजूद थे।