बस और बाइक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाईक चालक की इलाज के दौरान हुई मौत।

0
1146

बगहा/चौतरवा। बगहा बेतिया एनएच 727 चौतरवा व परसौनी के बीच बुधईया बाज़ार के समीप बेतिया की तरफ से आ रही गौरव ट्रेवल्स बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 पी 1566 ने बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 22 ए क्यू 7589 चालक को जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना चौतरवा थाना को दी मौके पर पहुँच कर गंभीर रूप से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए बगहा भेजा। जहाँ बगहा पहुचते ही डॉक्टरों ने जांच कर घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान बथवरिया थाना क्षेत्र के पूर्वी लगुनाहा बंगला टोला निवासी सुदामा साह के 30 वर्षीय पुत्र बहारन उर्फ ओमप्रकाश साह के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बस व बाइक को जप्त करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मृतक के पिता सुदामा साह ने बताया कि एक माह पूर्व प्रदेश से अपने छोटे भाई की शादी में आया था अपने ससुराल लौरिया थाना क्षेत्र में जा रहा था कि दुर्घटना हो गई है। मृत व्यक्ति का दो बेटी व एक बेटा है बडा बेटा अंगद कुमार उम्र करीब 5 बर्ष बेटी कृति कुमारी उम्र 4 वर्ष व नीति कुमारी उम्र 2 वर्ष है। प्रभारी थानाध्यक्ष कमेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत वाहन से बगहा भेजा गया जहाँ घायल व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम में बाद स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। पीड़ित के तरफ से अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है मिलने के बाद अग्रेतसर कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here