रोज वैली नामक चिट फंड का मास्टर माइंड अभिजीत दत्ता गिरफ्तार।

0
772

Spread the love

 

बिलासपुर पुलिस ने चिटफंड कंपनी रोज वैली नामक के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में आरोपी के विरुद्ध रोज वैली कंपनी कें द्वारा करोड़ों रुपए ठगी करने का मामला दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना तोरवा में 20 लाख 22 हजार रुपए का धोखाधड़ी करने का प्रकरण दर्ज है। जिसमे पीड़ितों की संख्या 72 है। बता दें कि चिटफंड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा बिलासपुर संतोष सिंह (IPS) के द्वारा लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कराया गया था दिनांक 27 मार्च 2023 की रात्रि फरार आरोपी अभिजीत दत्ता पिता स्वर्गीय अनिल दत्ता उम्र 69 साल पता कोलकाता , दुबई से कोलकाता एयरपोर्ट आया। लुक आउट सर्कुलर के तहत आरोपी को हिरासत में लेकर बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को सूचित किया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमारी (IPS) के मार्गदर्शन में कार्यवाही हेतु तत्काल बिलासपुर थाना तोरवा से टीम रवाना की गई आरोपी अभिजीत दत्ता को माननीय न्यायालय बैरकपुर कोलकाता के समक्ष ट्रांजिट रिमांड हेतु पेश किया गया जहां पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जमानत देकर आरोपी को दिनांक 12/06/2023 तक बिलासपुर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here