


मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें थोड़ा भी पुलिस का कोई खौफ नही है । मामला मझौलिया स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा परिसर से एक बाइक की चोरी कर ली गई । मामले में पीड़ित बैठनिया भानाचक पंचायत के वार्ड नम्बर 8 गुरचुरवा के पूर्व वार्ड सदस्य महम्मद असलम ने मझौलिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पूर्व वार्ड सदस्य ने बताया कि मंगलवार के दिन करीब 11: 15 बजे स्टेट बैंक परिसर में एच एफ डीलक्स बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी .आर 22 ए एच 1233 तथा रंग काला खड़ी कर बैंक में चले गए । वापस आने पर उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक नही मिली। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफ .आई .आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।