परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा सामग्री के अतिरिक्त कुछ न लें जाएं:-पंडित भरत उपाध्याय

0
840



Spread the love

बगहा। आगामी 14 फरवरी से शुरू हो रहे माध्यमिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने प्रांगण में स्थित सरस्वती मंदिर में पूजा कराने के बाद कहा कि लगभग हर विद्यार्थी को जानकारी है कि परीक्षा के दौरान क्या करना है। परीक्षा केंद्र पर जाने से पूर्व संध्या काल में ही प्रवेश पत्र, पेंसिल, स्केल, पेन आदि यथास्थान रख लेंगे। परीक्षा के पूर्व प्रातः काल होने वाले प्रश्न पत्र के मुख्य बिंदुओं को दोहरा लेना है। साथ ही परीक्षा स्थल पर परीक्षा सामग्री के अतिरिक्त कुछ ना ले जाना है। नकल करने का कभी प्रयास ना करें, नकल के भरोसे आज तक किसी भी विद्यार्थी ने योग्यता प्राप्त नहीं की ,बल्कि पकड़े जाने पर गुरुजनों का भी प्रतिष्ठा क्षरण होता है। उत्तर पुस्तिका में निर्दिष्ट निर्देशों को जैसे अपना रोल नंबर, विषय ,दिन ,दिनांक आदि लिखकर दोहरा लेना है।उत्तर पुस्तिका पर प्रश्न हल करने के पूर्व प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़ना, जिसमें शब्द सीमा व समय का भी ध्यान रहे,तथा उत्तर पुस्तिका में स्पष्ट पृष्ठ क्रमांक लिखना ना भूलें ।परीक्षक पर सुंदर, स्पष्ट व स्वच्छ लिखने का बहुत प्रभाव पड़ता है, मात्राएं सही होनी चाहिए ।परिभाषा या कोटेशन से उत्तर की शुरुआत करें, इससे उत्तर बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा जा सकता है, तथा जांच कर्ता भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता है। परीक्षा आनंदपुर्वक व तनाव रहित होकर देने से, परीक्षा फल उत्तम प्राप्त होता है। अतः मस्तिष्क पर किसी तरह का परीक्षा का बोझ न रखें। सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हों यह मेरी शुभकामना है।इस अवसर पर अभिभावकों, शिक्षकों तथा परीक्षार्थियों की उपस्थिति सराहनीय थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here