शादी का उत्सव मातम में तब्दील, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो की हुई घटनास्थल पर मौत।

0
814



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति कर घर वापस जा रहे ट्रैक्टर ट्राली मझौलिया धोकराहा मार्ग में पलटने से ट्रैक्टर मालिक व गन्ना मालिक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पाकर पहुंची मझौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जी एम सी एच भेज दी । थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त ओझा मठिया गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक शंभू साह तथा धनकुटवा गांव निवासी सुरेश महतो के रूप में हुई है। बताते चलें कि ट्रैक्टर मालिक शंभू शाह के बेटे की शादी 22 फरवरी को होने वाली है ।इस घटना से शादी का उत्सव मातम में तब्दील हो गया है। दोनों मृतकों के परिवार में मातमी सन्नाटा है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक सुरेश महतो के पुत्र अनूप महतो ने बताया कि मेरे पापा और ट्रैक्टर मालिक दोनों मझौलिया चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति करने गए थे। गन्ना गिरा कर वापस घर लौटने के समय यह हादसा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here