निःशुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर का मझौलिया के जौकटिया में हुआ आयोजन, 200 लोगों ने उठाया मुफ्त स्वास्थ शिविर का लाभ।

0
809


Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मां फूलमती ज्ञान देवी ट्रस्ट मझौलिया प्रखंड अंतर्गत जौकटिया के सौजन्य से अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 7 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल मझौलिया के निदेशक डॉ शहजाद आलम स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सावरीन परवीन तथा दंत एवं मुंह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिनहाज कलीम द्वारा 200 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवा प्रदान किया गया। शिविर में स्त्री रोग ,शुगर, ब्लड प्रेशर, सामान्य दर्द, दांत, दर्द ,बुखार सर्दी, खासी आदि बीमारियों की पहचान कर दवा वितरण किया गया। मां फूलमती ज्ञान देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि देश सेवा के साथ-साथ समाज सेवा भी उनका परम लक्ष्य है। इस ट्रस्ट के माध्यम से सामाजिक आर्थिक शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद की जाती है। यह ट्रस्ट मेरी मां के नाम से संचालित है जो स्थानीय राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पूर्व प्रधान अध्यापिका थी जिनका पिछले दिनों हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था।उन्हीं की स्मृति में समाज सेवा की भावना से यह पुनीत कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस ट्रस्ट के माध्यम से आगामी अक्टूबर माह में 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाएगा तथा इसमें वर वधु को आवश्यक उपहार भी प्रदान किया जाएगा। ग्रीन लाइफ हॉस्पिटल मझौलिया के निदेशक डॉ शहजाद आलम ने बताया कि निशुल्क जांच शिविर एवं दवा वितरण के माध्यम से मरीजों की सेवा की जा रही है। मरीजों की सेवा ईश्वर सेवा के समान है। प्रत्येक रविवार को यह जांच शिविर ट्रस्ट के माध्यम से लगाया जाएगा। वहीं डॉक्टर साबरीन परवीन ने कहा कि इस तरह के निशुल्क जांच शिविर एवं दवा वितरण से महिलाओं को काफी फायदा मिलता है। इलाज के लिए उनको दूर शहर में नहीं जाना पड़ता है। इधर दंत एवं मुंह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिनहाज कलीम ने सुझाव दिया कि नियमित रूप से अच्छे दातुन, अच्छे ब्रश और पेस्ट से दांतों की सफाई करनी चाहिए। दांत साफ करने के बाद स्वच्छ पानी से मुंह धोना चाहिए। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नंदनी कुमारी कांति देवी लालमति देवी सलाहा खातून अमरावती देवी अमेरिका साह मीरा देवी हसन आलम इमाम हसन शबाना खातून मीरजाफर सहित लगभग 200 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उनकी बीमारी के अनुरूप दवा दी गई।स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में दवा कंपनी के एमडी अजय कुमार सहनी, समाजसेवी विपिन कुमार साह, रूपनारायण सहनी, इंतजार आलम ,नीतीश कुमार, प्रदुमन कुमार, विनय कुमार यादव, मिथिलेश यादव, महावीर राम, रंजन कुमार प्रसाद विकास पटेल, अमित ठाकुर, जटाशंकर तूफानी आदि की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here