नव वर्ष के आगमन पूर्व वन विभाग द्वारा पिकनिक स्थलों की साफ-सफाई कर बदली जा रही तस्वीर।

0
31



Spread the love

साप्ताहिक अवकाश पर वन कर्मियों का सफाई अभियान जारी

जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह

बेतिया/वाल्मीकिनगर:- वाल्मीकिनगर रेंज में पिछले एक महीने से विभागीय आदेश के आलोक में नव वर्ष के आगमन के पूर्व वीटीआर की सुंदरता को निखारने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मंगलवार के दिन वन विभाग का साप्ताहिक छुट्टी रहता है। बावजूद इसके विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश पर वन विभाग में कार्यरत सभी कर्मियों को आदेश जारी किया गया है, कि मंगलवार के दिन वन क्षेत्र से सटे इलाकों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इतना ही नहीं, अधिकारियों ने यह स्पष्ट आदेश जारी किया है, कि सफाई कार्य के समय फोटो खींचकर विभाग के अधिकारियों के पास भेजना है। जो कर्मी विभाग द्वारा जारी आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार के दिन जंगल कैंप से सटे आम बगीचा, बेलवा घाट एवं कौलेश्वर झूला पुल तक साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व वनरक्षी लोकेश कुमार कर रहे थे। इस अभियान में वनरक्षी विकास कुमार संदीप कुमार, नेचर गाइड प्रेम कुमार, बिट्टू कुमार सिंह, राजीव कुमार एवं राहुल कुमार द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा अहम भूमिका निभाई गई। इस बाबत रेंजर अमित कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा वन क्षेत्र को पूर्ण रूप से प्लास्टिक मुक्त करने का निश्चय लिया गया है। साथ ही नए वर्ष में वीटीआर की पहचान स्वच्छ एवं सुंदर हो इसके ऊपर लगातार काम किया जा रहा है।

कचरे का फैलाव वन्य जीवों के लिए खतरा

जंगल से सटे इलाकों में कचरे का फैलाव होने से वन्य जीवों के ऊपर प्रतिकूल असर पड़ता है। खासकर प्लास्टिक का बिखराव वन्य जीवों के जीवन में बाधक बनता है। जंगल में पहले प्लास्टिक का सेवन करने से वन्य जीव असमय काल के गाल में समा जाते हैं । इससे बचने के लिए विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार वन क्षेत्र से सटे इलाकों में साफ सफाई का अभियान चलाया जाता है।

साफ सफाई मे जुटे कर्मियों को मास्क एवं ग्लब्स लगाना जरूरी

वन विभाग द्वारा प्रदूषण एवं धुलकण से बचने के लिए खास ख्याल रखा जाता है। सफाई अभियान में जुटे कर्मियों के लिए विभाग द्वारा ग्लव्स एवं मास्क उपलब्ध कराई जाती है। जिससे सफाई करने वाले कर्मियों को बहुत राहत मिलती है। इस सतर्कता के कारण सफाई करने वाले कर्मियों को खतरनाक वायरस एवं कीटाणुओं से बचाव होती है। वन विभाग का एक ही लक्ष्य, वीटीआर रहे स्वच्छ के स्लोगन के साथ वन विभाग में कार्यरत नेचर गाइड, सफारी चालक व सफाई कर्मी शामिल होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here