प्रभारी सी एस बांका ,एवं डी पी एम दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से सी एच सी फुल्लीडुमर एवं एच एस सी खेसर का किया औचक निरीक्षण।

0
50



Spread the love

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेसर का आज मंगलवार को बांका के प्रभारी सिविल सर्जन लक्ष्मण पंडित,और डी पी एम के द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में चल रहे सभी विभागों का भौतिक सत्यापन के दौरान ओ पी डी ,आई पी डी , इमर्जेंसी सेवा,दवा भंडार,ओ टी रुम , एक्स-रे रुम ,एल ए बी के साथ भी अन्य प्रकार की जांच प्रताल की गयी।

इसके साथ ही एच एस सी खेसर पहुंचे और यहां के भी वस्तु स्थिति की भी जांच की गयी इस दौरान नवनिर्मित भवन का निरिक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह एवं डाक्टर अवध किशोर तिवारी को कयी प्रकार के आवश्यक निर्देश देते हुए सुचारु रुप से कार्य करने सभी चिकित्सक, कर्मचारियों को समय पर आने और जाने को लेकर कहा गया साथ ही अस्पताल में आए रोगियो के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उचित चिकित्सा करने की सलाह दी गयी वहीं साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here