



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका न्यायालय से दो कोर्ट वारंट जारी होते ही फुल्लीडुमर थाना की पुलिस के द्वारा संज्ञान लेते हुए छापामारी अभियान चलाया गया इस दौरान जापानी दल में थाना अध्यक्ष गुलशन कुमार ,एस आई शरद श्रीकांय,एस आई मनीषा कुमार सिंह, अन्य पुलिस बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में छापामारी करते हुए बिडीयो यादव,पिता होरील यादव , उपेन्द्र यादव पिता गनौरी यादव दोनों साकिन नगरडीह थाना फुल्लीडुमर जिला बांका थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया की दोनों कोर्ट वारंटी पर नियमानुकूल आवश्यक कार्रवाई करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है।










