



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। सचिव पंचायतीराज विभाग पटना विहार के आदेश के आलोक में ज़िला पंचायती राज बांका के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में फुल्लीडुमर प्रखंड के सभी पंचायतों में जी पी डी पी के तहत सबका योजना सबका विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2026/20227 के लिए सह भागी ग्राम पंचायत विकास योजना थी पी डी पी के तहत प्रखंड पंचायत विकास योजना तैयार किए जाने हेतु प्रत्येक पंचायत में द्वितीय एवं तृतीय ग्रामसभा का आयोजन करते हुए योजनाओं को लेते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाना है इसी आधार पर आज इस योजना के तहत प्रखंड के कैथा पंचायत में मुखिया चंदन कुमार के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन करते हुए दर्जनों योजनाएं ली गयी ।इस मोके पर पंचायत से संबंधित सभी सरकारी कर्मचारी सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत के काफी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।










