




बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव निवासी संदीप शाही की 6 वर्षीय पुत्री आशी शाही की मौत जहरीले सांप के काटने से हो गई है। वही यह घटना मंगलवार की सुबह साढ़े चार बजे भोर की बताई जा रही है। इधर इस घटना के सम्बन्ध में मृत बच्ची के पिता संदीप शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ही बेड पर परिवार के अन्य बच्चों के साथ पुत्री आशी शाही भी सो रही थी, बेड पर मच्छरदानी भी लगाया गया था किंतु एक जहरीला सांप पहले से ही बेड में समा गया था जिसने पुत्री आशी शाही को काट लिया, इधर सांप काटने के बाद फौरन इलाज के लिए बगहा के नरायणापुर में स्थित वन विकास भारती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ने लगी तो डॉक्टर ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया,।
संदीप शाही ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में भी इलाज के दौरान स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टरों ने बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्ची के पिता संदीप शाही ने बताया कि पुत्री आशी शाही कक्षा एक में पढ़ती थी, और वो परिवार की सबसे चहेती भी थी किन्तु ईश्वर ने आज उसे हमसे छीन लिया। वही इस घटना के बाद परिजनों समेत पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।