तीज व चौठचंद्र का संध्या में चन्द्र देवता का अग्र के साथ त्यों हार हुई समाप्त।

0
199



Spread the love


सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका

अपने पति के दीर्घायु एवं अखंड सौभाग्य बति रहने को लेकर किया महिलाओं ने तीज व चौठचंद्र का ब्रत

बिहार/बांका। प्रखंड के दर्जनों जगहों पर मंगलवार को महिलाओं द्वारा अपने को अखंड सौभाग्य बती ,पति के दीर्घायु ,एवं वंश वृद्धि को लेकर तीज चौठचंद्र त्योंहार विगत एक रोज पूर्व अरवान खाकर आज मंगलवार को चंद्र देवता को संध्या में अग्र अर्पित कराते हुए किया समाप्त जानकारी हो की पति की लम्बी उम्र और घर परीवार की सुख समृद्धि को लेकर यह त्योहार मनाया जाता है ।अग्र समाप्त होने पर ब्रत कर रही महिला के द्वारा सभी सुहागीन महिलाओं को मांग में सिंदूर लगाती है फिर प्रसाद का वितरण भी किया जाता है इस बिच महिलाओं के द्वारा चंद्रदेव था का गीत भी गयी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here