मनरेगा योजना में मृत व्यक्ति के नाम पर राशि के निकासी का हुआ मामला उजागर:- संजय

0
860


Spread the love

बिहार/छपरा। युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि मौना पंचायत में स्वर्गीय दुर्गाराम मृत्यु हो गया है उनको दिखाकर मनरेगा में राशि की बंदरबांट की गई है जिसका मैंने शिकायत माननीय ग्रामीण विकास मंत्री से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी तक की लेकिन उस शिकायत की मैंने सूचना के अधिकार से मांग किया तो लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण के द्वारा पत्रांक 328 दिनांक 16 फरवरी 2023 को उनके द्वारा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सदर और पीआरएस और मुखिया के द्वारा यह सूचना दिया गया कि मृतक के नाम से जॉब कार्ड है उनके नाम पर मास्टर रोल निर्गत हुआ है उसमें उनकी पत्नी ज्ञानती देवी द्वारा कार्य किया गया है। जो गलत एहसास हो रहा है क्योंकि सरकार की ऑनलाइन में मृतक के नाम पर भुगतान हुआ है मुखिया पीआरएस और पीओ ने मिलीभगत कर इस आरोप को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मे लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास पदाधिकारी से मिलकर कहा कि यह कहां का न्याय है जो लोग आरोपित है उन्हीं से जांच हो रहा है क्या यह जांच सही हो पाएगा लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं इसमें स्वयं जांच करूंगा आप आवेदन दीजिए मैंने उनको आवेदन दे दिया हूं। संजय कुमार ने कहा कि अब सच्चाई सामने आने वाली है जिससे विरोधी परस्त होंगे। और सच्चाई की जीत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here