बगहा। होली व शब ए बारात पर्व को लेकर प्रशासन सजग है इन दोनों ही पर्व त्यौहारों में गेंहू के आटा की मांग बढ़ जाती है लिहाजा आईएएस अधिकारी भी सख़्त हैं। इसी कड़ी में बगहा से लेकर रामनगर तक क़रीब आधा दर्जन पीडीएस दुकानों समेत एफसीआई व एसएफसी गोदामों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। ताक़ि राशन की कालाबाज़ारी पर रोक लगाने में मदद मिले। दरअसल बगहा में तैनात एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह इन दिनों पीडीएस दुकानों में ताबड़तोड़ रेड कर रही हैं। इसी बीच बगहा के साथ साथ रामनगर प्रखंड क्षेत्र में भी एसडीएम अनुपमा सिंह ने शहरी जन वितरण दुकानदारों में औचक निरिक्षण किया। जिसमें कई पीडीएस दुकानो में सड़े व पुराने ख़राब अनाज स्टॉक मिले। जिसको लेकर एसडीएम ने उस अनाज को बदल कर शुद्ध व ताज़ा अनाज वितरण करने का आदेश पीडीएस दुकानदार को दिए। वहीं लापरवाही को लेकर उनसे स्पस्टीकरण की मांग किया गया की ये अनाज कब से रखा हुआ है जो सड गया है लेकिन वितरण नहीं हो पाया है। पीडीएस दुकानदारों ने गोदाम में कमी होने की बात कही। तो एसडीएम पुनः एफसीआई गोदाम पहुंची वहां के अनाज की गुणवत्ता की गहन जांच की उसके बाद एफ.सीआई व एसएफसी गोदाम में कार्यरत मजदूरों व पोलदारों के पहचान पत्र की मांग की तो किसी के पास परिचय पत्र नहीं मिला लिहाजा राशन की कालाबाज़ारी व गड़बड़ी को लेकर शख्त निर्देश देते हुए एफसीआई के मजदूरों व पोलदारों की पहचान कर उन्हें पहचान पत्र निर्गत करने की नसीहत देते हुए पीडीएस दुकानों में मापतौल पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया। बता दें कि बगहा व रामनगर शहर के कई पीडीएस दुकानों समेत गोदामों पर प्रशासन के इस रेड से गरीबों के साथ हकमारी करने वाले व राशन वितरण में मनमानी व गड़बड़ी में संलिप्त डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है हालांकि बगहा में तैनात पहली महिला आईएएस ने फ़िलहाल कुछ मोहलत देकर गोदाम प्रबंधक समेत पीडीएस दुकानदारों को सुधार का अल्टीमेटम दिया है।