बगहा। बगहा एक प्रखंड के रायबारी महुअवा में हो रहे तीन दिवसीय अंतर प्रांतीय इस्तमा व जलसा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं इसके लिए भव्य पंडाल औऱ चेंजिंग रूम के साथ साथ लॉजिंग फूडिंग की व्यवस्था की जा रही है। इज्तिमा की तैयारियों का जेडीयू एमएलसी भीष्म साहनी ने जायजा लिया तो वहीं वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने भी स्थल निरीक्षण कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाते हुए इस आयोजन की सराहना की है। दरअसल यूपी औऱ नेपाल सीमा पर स्थित पश्चिमी चंपारण ज़िला के बगहा एक प्रखंड अंतर्गत रायबारी महुअवा में आगामी 4 मार्च से 6 मार्च तक इस्लाम धर्म के मुस्लिम समुदाय की ओर से इस्तमा का आयोजन किया जा रहा है जिसका मक़सद है इंसान को इंसानियत के लिए जोड़ना। लिहाजा क्या आम क्या ख़ास इस इज्तमा की सफलता को लेकर यहां कौमी एकता की मिसाल कायम कर मुस्लिम समाज का हिन्दू समाज के लोग भी साथ दे रहे इस आयोजन की सफलता में क़दमताल हैं। बताया जा रहा है की बिहार के कई जिलों के अलावा सीमावर्ती यूपी औऱ नेपाल से भी यहां लाखों श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है इधऱ 5 मार्च को बेतिया में इमारत सरिया पटना की कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होनी है तो वहीं इस्तमा में देश का सबसे बड़ा मरकज़ हज़रत निजामुद्दीन औलिया दरगाह सेंटर से वक्ताओं व धर्मावलंबियों के शिरकत करने की उम्मीद जताई जा रही है लिहाजा दिन रात एक कर लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें कि इस्लाम धर्म के मुस्लिम समुदाय का शब ए बारात का त्यौहार 7 मार्च की रात्रि से 8 मार्च तक धूमधाम से अकीदत व शिद्दत के साथ मनाया जाएगा लिहाजा इसके पूर्व एक ओर इज्तमा में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के बताये गए मार्ग पर चलने की लोगों से अपील की जा रही है तो वहीं अल्लाह एक है और वहीं ईश्वर व भगवान है जो सर्व शक्तिमान है इसका भी संदेश दिया जा रहा है इज्तमा के जरिये हर धर्म, मजहब व समाज को जोड़ने के साथ साथ इंसानियत का पैगाम देते हुए मुल्क में अमन चैन की दुआएं की जायेंगी।