बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर के अंबेडकर चौक के समीप सड़क पर अचानक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रली पलटने के कारण गन्ना के अंदर दबने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिनका पीएससी रामनगर में इलाज कराया गया। बताया जा रहा है कि गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई। जिसके चपेट में बगल से गुजर रहे बाइक चालक कटहरी निवासी शिव सागर पटेल गन्ने के अंदर दब गया। स्थानीय लोगों ने तकरीबन 1 घंटे मेहनत कर गन्ने को हटाया जिसमें दबे व्यक्ति को निकालकर पीएससी रामनगर में भर्ती कराया गया। इस दौरान करीबन 1 घंटे तक सड़क जाम रहा। स्थानीय प्रशासन और लोगों के मदद से सड़क को खाली कराया जा सका है। गन्ना हटाने के लिए जेसीबी का मदद लिया गया। जिसके बाद यातायात बहाल हुआ। बता दें कि शुगर मिल के द्वारा ओवरलोडिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। इसी सीजन में चौतरवा में गन्ना लग ट्रक पलटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी।