सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला बिहार बागवानी महोत्सव सम्मान, चंपारण में हर्ष का माहौल।

0
661

पटना/मोतिहारी। बिहार बागवानी महोत्सव के समापन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बिहार बागवानी महोत्सव सम्मान से सम्मानित किया गया। उक्त अवसर कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के उप निदेशक डॉ राकेश कुमार ने कला संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चम्पारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को मुख्य मंच पर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी बेहतरीन कला से पटना के शहिद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में रेत पर बिहार के धरोहर मिथिला मखाना, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू और बिहार का गौरव शाही लीची व मधुमक्खी पालन सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी कलाकृति बनाकर बिहार के किसानों के लिए खुशी का संदेश दिया था। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के कई उत्पादों के साथ जीआई टैग लगने पर अपनी खुशी जाहिर करते बिहार के कृषि विभाग उद्यान निदेशालय को बधाई भी दी। गौरतलब हो कि पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम ने भी वर्ष 2012 में मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की थी। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बिहार लोकसभा चुनाव 2019, बिहार विधानसभा 2020 और स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के ब्रांड एंबेसडर सहित इंटरनेशनल सैंड फेस्टिकल के विजेता भी हैं। उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। मधुरेंद्र ने दुनियां भर में 12 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के कला संस्कृति व युवा विभाग के डायरेक्टर बीरेंद्र प्रसाद, कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के डायरेक्टर नंद किशोर कुमार, समेत हजारों किसान भाईयों व आमलोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को इस सम्मान के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here