मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता राजेश सिंह।
बगहा। बगहा एक के चौतरवा एनएच 727 मुख्य मार्ग के बगल में स्थित आरसी इंटरनेशनल स्कूल ने आज अपना 9 वां स्थापना दिवस पूरे हरसोउल्लास के साथ मनाया।सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता राजेश सिंह।वही इस स्थापना दिवस पर सैकड़ों अभिभावकों के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।स्थापना दिवस पर स्कूल के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी बेहतर कला प्रदर्शन से लोगों की खूब तालियां बटोरीं और काफी सराहना भी मिली।भाजपा नेता राजेश सिंह ने आरसी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक की सराहना करते हुए कहा कि चौतरवा जैसे सुदूर क्षेत्र में शिक्षा के प्रति इतनी जागरूकता दिखाना और इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा है।शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जो एक मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर लाने का काम करती है।वही आरसी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक साहेब यादव ने बताया कि इस स्कुल की स्थापना 2014 में की गई थी,जिसका मात्र एक ही उद्देश्य रहा कि क्षेत्र के बहुत ऐसे परिवार हैं जो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराने के लिए बाहर भेजना चाहते हैं किंतु आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण अपने बच्चों को बाहर भेजने में असमर्थ हैं।यह स्कुल उनके लिए है जहां एक बेहतर और सस्ती शिक्षा के साथ बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए स्कुल के सभी शिक्षक लगे रहते हैं।प्रबंधक ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए कहीं बाहर भेजने की जरूरत नही आप केवल उनका नामांक आरसी इंटरनेशनल स्कूल में कराएं,बच्चों को बेहतर शिक्षा और उनकी प्रतिभा को निखारने का काम स्कूल प्रबंधन बखूबी करेगी।वही स्कूल के प्रिंसिपल अफसर आलम ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को मॉर्डन शिक्षा की जरूरत है जिसके लिए आरसी इंटरनेशनल स्कूल सबसे बेहतर है जहां बच्चों के शिक्षा के लिए सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है।