



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा पदाधिकारी अनवर कलीम ने आज शनिवार को अपने सभी कर्मियों के साथ साप्ताहिक समिक्षातमक बैठक करते हुए कमी प्रकार करके दिशा निर्देश दिए हैं जानकारी लेने पर बताया गया कि ई के वाई सी को आंन लाइन करने को लेकर तथा पूर्व वर्ष में चल रहे अधुरे योजनाओं को शीघ्र पूरा करने को लेकर शाक्त निर्देश दिया गया है। साथ ही इसे जल्द से जल्द पालन करते हुए कार्यालय में प्रतिवेदन समर्पित करने को भी कहा गया है इस मोके पर बैठक में सभी पी आर एस ,पी टी ए , कनीय अभियंता ,के साथ साथ डाटा आपरेटर एवं अन्य सहयोगी कर्मियों उपस्थित थे ।










