



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेसर रामपुर मुख्य सड़क गोरगामा आदीवासी टोला के सामने दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर हो जाने से तीन युवक जख्मी हो गया है घटना शनिवार के संध्या लगभग सात बजे की है सभी तीनों जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में में डाक्टर अफताभ आलम के द्वारा किया गया है डाक्टर ने बताया की सभी तीनों जख्मी खतरे से बाहर है। जानकारी हो की अमरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी विभाष कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष, रंजीत कुमार उम्र लगभग 29 वर्ष पिता उमेश मंडल साकीन फतेहपुर दोनों थाना अमरपुर जिला बांका जो सराब के नसें में था खेसर बाजार की ओर से मुख्य सड़क गोरगामा आदीवासी टोला होते हुए फतेहपुर अपना गांव जा रहा था वहीं फुल्लीडुमर बाजार की ओर से खेसर थाना क्षेत्र के खडैआ गांव निवासी निकेश कुमार उम्र 20 वर्ष अपना घर जा रहा था की जानकारी ही बिच गोरगामा आदीवासी टोला के समीप शराब के नसें में चला रहे मोटरसाइकिल चालक अमरपुर थाना क्षेत्र फतेहपुर निबाही के द्वारा अपना नियंत्रण खोते हुए टक्कर मार दिया जिससे तीनों आनसीक रुप से जख्मी हो गया है सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में कराया जा रहा है जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है ।










