



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहर बांका मुख्य सड़क चेंगखार तीखी मोड पर एक स्कार्पियो को बचाने के दौरान सड़क किनारे एक वृक्ष में जोरदार टक्कर मारते हुए गिट्टी से भरे ट्रक ने पलटी मार दिया। स्थानीय ग्रामीणों के सुचना के अनुसार गिट्टी से भरा ट्रक बांका की ओर से आ रहा था विपरीत दिशा बेलहर की ओर से एक स्कार्पियो तेज रफ्तार में जा रहा था की इसी बिच फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र भितीया बिट कार्यालय और चेंगाखार गांव के आस-पास तीखी मोड पर आमने-सामने हो जाने के कारण ट्रक चालक ने स्कार्पियो बचाने के दौरान एक वृक्ष में जा टकराया और पलटी मारी दी।

दुर्घटना हो जाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी घटना की जानकारी फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार को मिलते ही दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे इसके पूर्व ही चालक फरार हो चुका था थाना अध्यक्ष के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही होने की बात बताई गयी है। स्थानीय ग्रामीण ने यह बताया की इस तीखी मोड पर बराबर दुर्घटना होते रहता है। इस पर गंभीरता से विचार करने को लेकर पथ निर्माण विभाग या इससे जुड़े संबंधित विभाग या प्रशासन से मांग किया गया है की इसका कोई निराकरण हो जिससे की इस मोड़ पर दुर्घटना नहीं हो।










