



सीमा सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस एवं एसएसबी के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- माघ मौनी अमावस्या गंगा स्नान को लेकर वाल्मीकिनगर में प्रशासनिक स्तर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। नारायणी से सटे प्रत्येक क्षेत्र में आज गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं ने डेरा जमा रखा है। शनिवार की सुबह से ही इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों एवं बिहार पुलिस के जवानों द्वारा भीड़भाड़ इलाकों में फ्लैग मार्च निकल लोगों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण भाव से गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की गई। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व स्वयं थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर कर रहे थे। आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो और ज्यादा भीड़ के कारण कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्य पथ से 10 फीट की दूरी पर व्यापारियों को दुकान लगाने का आदेश दिया गया है। धूप खिलने के कारण भीड़ अधिक होने की संभावना है। सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में पुलिस बल के जवानों को सादे लिबास में भी तैनाती की गई है।

चौक चौराहों पर लगाए गए हैं ध्वनि विस्तारक यंत्र
पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित और आवागमन को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए चौक चौराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं। एक दूसरे को सहयोग और पुलिस प्रशासन को किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना देने की अपील की जा रही है। प्रत्येक स्नान घाटों पर महिला एवं पुरूष जवानों के तैनाती के साथ गंडक नदी की तेज धार में एसएसबी के गोताखोरों को भी लगाने का काम किया जा रहा है।
इस साल मेले की नहीं हुई बंदोबस्ती
वाल्मीकिनगर में लगने वाले ऐतिहासिक माघ मौनी अमावस्या मेले का इस साल भी बंदोबस्ती नहीं हुई है। अंचलाधिकारी बगहा में दो व सरकारी कर्मियों द्वारा मेले में वसूली की जा रही है।










