



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। बांका जिला के फुल्लीडुमर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के पांच किसानों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर सुनवाई की गयी जिसमें प्रथम पक्ष विभाष कुमार एंव द्वितीय पक्ष से प्रदीप राय प्रमथ पक्ष एक द्वारा केवाला के द्वारा जमीन खरीदी करते हुए मोटेशन कराते हुए रसीद भी हाल तक प्राप्त कर चुका है लेकीन द्वितीय पक्ष के द्वारा खतियानी रैयत के बनसज होने के नाते बात जबरन प्रथम पक्ष को परेशान कर रहा है अंचलाधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों के कागजातों का अवलोकन करते हुए द्वितीय पक्ष को भुमी पर नये सिरे से कोई बिबाद नहीं करने का आदेश दिया गया है । वहीं द्वितीय आवेदन के प्रथम पक्ष विजय यादव एंव द्वितीय पक्ष सहेनदर यादव दोनों साकीन जगतपुर थाना फुल्लीडुमर तीसरे आवेदन में प्रथम पक्ष से चिंता देवी साकीन हथियापाथर द्वितीय पक्ष से बजरंगी यादव साकीन फुल्लीडुमर प्रथम पक्ष शंकर दास द्वितीय पक्ष से गरीब दास ,चंदन दास ,चुन चुन दास , लन्दन दास ,दोनों पक्ष साकीन घुठियारा कलावे अन्य और सभी दोनों पक्षों का कागजातों का अवलोकन करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि दोनों पक्षों मे से कोई भी पक्ष जतिन पर किसी प्रकार का बिबाद नहीं करेंगे अपना अपना पक्ष सक्षम न्यायालय बांका में रखे सक्षम न्यायालय के द्वारा आदेश जिन पक्षों को दीया जायेगा वो पक्ष कानुनी प्रकृया के तहत अपना हक के अनुसार कार्य करेंगे।










