



जिला ब्यूरो, विवेक कुमार सिंह,
बेतिया/वाल्मीकिनगर:- 21 वीं वाहिनी एसएसबी, बगहा के सौजन्य से बॉर्डर यूनिटी रन का भव्य आयोजन किया गया। बॉर्डर यूनिटी रन के तहत वाहिनी के कार्यक्षेत्र में 06 स्थानों पर तीन-तीन किलोमीटर तथा एयरपोर्ट चौक से नदी घाटी परियोजना उच्च विद्यालय वाल्मीकिनगर पर मेगा इवेंट के रूप में 5 किलोमीटर के दौड़ का आयोजन किया गया इस दौड़ की शुरुआत धीरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक जी के कर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र दुबे, (कोयला एवं खान राज मंत्री) भारत सरकार के अलावा राम सिंह बगहा विधायक, धीरेन्द्र प्रताप सिंह (पूर्व विधायक) वाल्मीकि नगर, अचिंत्य लल्ला जिला अध्यक्ष एवं सभी पंचायतों के मुखिया, 21 वीं वाहिनी एसएसबी, बगहा के कार्यवाहक कमांडेंट सुरेश शर्मा, उमा शंकर नशाना (डिप्टी कमांडेंट), विशाल कुमार, (डिप्टी कमांडेंट), व अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वाइब्रेंट विलेज के प्रतिभागी ,जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमावर्ती ग्रामीण, एसएसबी कार्मिक, और स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न एवं शॉल दे कर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट महोदय द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही सम्मानित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया l सशस्त्र सीमा बल (SSB) की स्थापना के 62 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित सीमा एकता दौड के अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र दुबे, कोयला एवं खान राज मंत्री, भारत सरकार के द्वारा प्रतिभागियों एवं उपस्थित सीमावर्ती युवाओं, युवतियों स्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह कार्यक्रम केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे सुरक्षा बलों की समर्पण भावना, शारीरिक सुदृढ़ता, सेवा-भाव और राष्ट्र एकता के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है। मुख्य अतिथि ने स्थानीय नागरिकों को जागरूक रहने, एकजुट रहने और राष्ट्रहित में सदैव तत्पर रहने की सलाह दी ।
मुख्य अतिथि के द्वारा बॉर्डर यूनिटी रन के प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं भागीदारी प्रमाण-पत्र से भी सम्मानित किया गया I कार्यक्रम में लगभग 1200 (बारह सौ) युवक-युवतियों स्थानीय जन मानस तथा SSB के 210 जवानों ने भाग लिया I
वृक्ष ही जीवन हैं और इस सन्दर्भ में SSB द्वारा आज किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक उत्कृष्ट कदम हैं I इस मौके पर मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र दुबे, कोयला एवं खान राज मंत्री, भारत सरकार द्वारा पौधारोपण किया गया।
21वी वाहिनी SSB द्वारा आज मानव चिकित्सा शिविर और पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय नागरिकों तथा पशु चिकित्सक द्वारा पशुओं का इलाज कर दवा का नि:शुल्क वितरण किया गया जो की सराहनीय हैं I
21 वाहिनी SSB द्वारा आयोजित इस बॉर्डर यूनिटी रन ने युवाओं में फिटनेस और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाई है, नागरिकों और जवानों के बीच विश्वास और सौहार्द को मजबूत हुए हैं तथा सीमावर्ती लोगो के बीच देशभक्ति की भावना जागृत हुई है I










