



सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बांका। फुल्लीडुमर थाना प्रभारी गुलशन-कुमार के द्वारा दिए जानकारी के अनुसार बांका न्यायालय के आदेश के आलोक में कार्यवाही करते हुए एन बी डबलु कोर्ट वारंटी राजेश हंसदा पिता सोमरा हंसदा को शुक्रवार के रात्रि पुलिस बल के सहयोग से सहायक पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे शनिवार को कागजी प्रक्रिया करते हुए बांका न्यायालय भेज दिया गया है ।










